जानलेवा हो सकता है मुंह का कैंसर

यु वा पीढ़ी में बढ़ रहा मुंह का कैंसर जानलेवा होता जा रहा है । इसका मुख्य कारण है तंबाकू का अत्यधिक सेवन । जिस तरह युवा पीढ़ी में तंबाकू का सेवन दिनोदिन बढ़ रहा है, उसी तरह मुंह के कैंसर के मामले भी तेजी से बढ़ते जा रहे हैं । पान मसाला भी तेजी से बढ़ते जा रहे हैं । पान मसाला भी कैंसर के शिकार होने लगे हैं । यह भविष्य के लिए गंभीर खतेरे का संकेत है । अगर अभी इस खतरे के प्रति सावधानी नहीं बरती गई तो भाविष्य में विकट स्थिति पैदा हो सकती है । एक सर्वे के अनुसार शहरों में 80 फीसद से अधिक किशोर पान मसाला के शौकीन हैं । किशोंरों के अलावा 60 फीसद किशोरियों में भी पान मसाला का शौक बढ़ता जा रहा, जो गंभीर खतरे का संकेत है । इसे बदलते सामाजिक परिवेश का परिणाम माना जा रहा है ।

जागरूक रहें तो जानलेवा नहीं है स्तन कैंसर

गैंमिवयर बन रहा जानलेवा

विशेषज्ञों का कहना है कि वर्तमान में पान में कत्थे की जगह गैंमवियर नामक रसायन का उपयोग बड़े पैमाने पर किया जाने सगा है, क्योंकि गैंमवियर कत्थे से बहुत सस्ता पड़ता है । यही रसायन मानव जीवन के लिए बहुत ही घातक है । पान मसाला बनाने वालीं कंपनियां भी गंमवियर का बहुत ज्यादा इस्तेमाल करती हैं । गैमवियर का बहुत ज्यादा इस्तेमाल करती हैं । गैंमवियर का बहुत ज्यादा इस्तेमाल करती हैं । गैंमवियर का बहुत ज्यादा इस्तेमाल करती हैं । गैंमवियर का सेवन करने वाले व्यक्ति के मुंह में सबसे पहले एक छाला बनता है । इसके बाद धीरे- धीरे मुंह खुलना कम होने लगत है र व्यक्ति ल्यूकोप्लेकिया नामक बीमारी का शिकार होने लगता है । यही बीमारी का शिकार होने लगता है । यही बीमारी धीरे – धीरे कैंसर का रूप धारण कर लेती है । अगर समय पर बीमारी की पहचान कर ली जाए तो इसे ठीक किया जा सकता है लेकिन, लापरवाही व्यक्ति के लिए जानलेवा है, लेकिन लापरवाही व्यक्ति के लिए जानलेवा साबित हो सकती है ।

बीमारी से बचाव

  • किसी प्रकार की तंबाकू का उपयोग अविलंब बंद कर दें ।
  • अगर मुंह में किसी तरह का छाला बन रहा तो टिकित्सक से संपर्क करें
  • हमेशा मुलायम ब्रश से दांतों की सफाई करें
  • इस बात का ख्याल रखें कि ब्रश हों ।
  • खाना खाने के बाद माउथवाश का सेवन करें
  • दांत संबंधी किसी तरह की परेशानी होने परचिकित्सक की
  • बच्चों को पान मसाला से दूर रखने का प्रयास करें ।